Punjab Police पंजाब पुलिस 125 कांस्टेबल, उप निरीक्षक भर्ती 2016


Posted July 29, 2016 by varunatnicjobs986

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के द्वारा कांस्टेबल, उप निरीक्षक (Constable, Sub Inspector) के 125 रिक्त पद है | आवेदन की अंतिम तिथि - 05-08-2016

 
पंजाब पुलिस Punjab Police 125 कांस्टेबल, उप निरीक्षक भर्ती

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के द्वारा कांस्टेबल, उप निरीक्षक (Constable, Sub Inspector) के 125 रिक्त पदों पर आवेदन पत्र जारी किए गये है | जो पंजाब पुलिस (Punjab Police) के कांस्टेबल, उप निरीक्षक के पद हेतु आवेदन करना चाहते है | वे आवेदन दिनांक – 05-08-2016 (05th August 2016) से पहले आवेदन फार्म डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये “महत्त्वपूर्ण अधिसूचना” को ध्यान से पढ़ें |

पंजाब पुलिस (Punjab Police) की आधिकारिक वेबसाइट है -www.pbsports.gov.in

(Punjab Police) के लिए शैक्षिक योग्यता :-

पंजाब पुलिस के द्वारा कांस्टेबल, उप निरीक्षक के पद हेतु आवेदन कर रहे सभी इच्छुक उम्मीदवार 12 वीं, स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पूरी होनी चाहिए |

Jobs inPunjab Police आयु सीमा :-

पंजाब पुलिस के सभी आवेदकों की आयु दिनांक – 05/08/2016 तक 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए | आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू होगी |

(Punjab Police) Recruitment के पद एवं नाम :-

पुलिस उपाधीक्षक Deputy Superintendent of Police – 10 पद
उप निरीक्षक (एसआई) Sub Inspector (SI) – 50 पद
कांस्टेबल Constable – 65 पद

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के नौकरी का स्थान :-

नौकरी का स्थान – पंजाब है |

वेतन/ग्रेड पे :-

वेतन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए में दिए गये “महत्वपूर्ण अधिसूचना” को पढ़ें |

महत्वपूर्ण तिथि :-

आवेदन शुरू होने की तिथि – 28-07-2016 (28th july 2016) है |
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 05-08-2016 (05th August 2016) है |

(Punjab Police) के में आवेदन कैसे करें :-

पंजाब पुलिस (Punjab Police)के पद के आवेदन फार्म ऑफलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवार कांस्टेबल, उप निरीक्षक पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक – 05-08-2016 (05th August 2016) पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें |

सबसे पहले “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
आप इस आवेदन योग्य है तो “आवेदन पत्र डाउनलोड करें” बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले फार्म भर कर जमा कर सकते है |
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है। भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है|


पंजाब पुलिस भर्ती के लिए अधिसूचना :-

उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है |
आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है |
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By varun
Website Nicjobs
Business Address lucknow
Country India
Categories Education , Publishing
Tags all catogory jobs , govt jobs , govt jobs in india , jobs
Last Updated July 29, 2016