भारत में लॉन्च हुआ पहला एआई बेस्ड सोशल डेटिंग एप्प - Recontresocial


Posted November 30, 2021 by Vihanappp

भारत में ऑनलाइन डेटिंग कल्चर को बढ़ते देख ऐप डेवलपर्स ने डेटिंग के लिए स्पेसिफिक ऐप्स बनाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में वाराणसी के एक स्टार्टअप कम्पनी ने डेटिंग ऐप Recontresocial को लॉन्च किया ।

 
गैजेट डेस्क। भारत में ऑनलाइन डेटिंग कल्चर को बढ़ते देख ऐप डेवलपर्स ने डेटिंग के लिए स्पेसिफिक ऐप्स बनाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में वाराणसी के एक स्टार्टअप कम्पनी ने डेटिंग ऐप Recontresocial को लॉन्च किया । बता दें कि यह ऐप भारत में काफी लोकप्रिय है।
डेटिंग की सुविधा देने वाले इस ऐप की साइज 15MB है और यह एंड्रॉइड के 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 1 हजार से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर डेटिंग का लुत्फ ले रहे हैं। ऐप बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह दोस्तों और दोस्तों के दोस्तों से कनेक्ट रहने का स्मार्ट और आसान तरीका है। यह ऐप आपके दोस्तों से कनेक्ट करने के लिए फेसबुक डाटा का इस्तेमाल करेगा।
फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल करके Recontre ऐप आपको एजुकेशन डिटेल, वर्कप्लेस, म्युचुअल फ्रेंड्स जैसे कई और जानकारियां आपको देगा। कंपनी के अनुसार भारत में लगभग 500 से ज्यादा लोग इस ऐप की मदद से अपने लिए डेटिंग पार्टनर ढूंढ चुके हैं।

शादीशुदा भारतीयों को अफेयर चलाने के लिए खूब रास आ रहा है ये ऐप!
ऑनलाइन डेटिंग एप Recontre पर महिलाओं की संख्या भी पुरुषों के बराबर ही है. इसमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने वालों में वाराणसी शहर सबसे आगे है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तलाश करने वाले विवाहितों के लिए बना प्लैटफॉर्म Recontre तेजी से उभर रहा है.
Recontre ऐप शादीशुदा लोगों के लिए विवाहेतर संबंधों पर आधारित दुनिया का पहला डेटिंग ऐप है. यह ऐप भारत में 2021 में लॉन्च हुआ था. कंपनी की मैनेजर सोलेन कहती हैं, "भारत में बिना किसी मार्केटिंग और विज्ञापनों के ही सब्सक्रिप्शन बढ़ रहे हैं. लोग ऐप में दिलचस्पी ले रहे हैं. भारत में विवाहेतर संबंधों की स्वीकार्यता नहीं है. ज्यादातर भारतीय फ्लर्टिंग के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं."
रेकॉन्ट्रेसोशल डॉट कॉम महिलाओं का एक ग्रुप चलाता है. ये एप महिला यूजर्स के लिए पूरी तरह निशुल्क है वहीं पुरुषों के लिए इसकी कीमत तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर आने वालों का आयु वर्ग 21 से 45 वर्ष तक का है. भारत में ज्यादातर वकील, डॉक्टर्स और वरिष्ठ कार्यकारी जैसे कई पेशे के लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं.
रेकॉन्ट्रेसोशल डॉट कॉम का दावा है कि यह आपकी पहचान छिपाने की पूरी गारंटी देता है. इस प्लेटफॉर्म पर आने के लिए बच्चों की संख्या, वैवाहिक स्थिति, व्यवसाय, आय, अपना फिगर, बालों का रंग और लंबाई, आंखों का रंग और आदतें सहित कई अन्य निजी जानकारियां देनी पड़ती हैं
इस डेटिंग एप्प को वाराणसी के सॉफ्टवेयर इंजिनियर और कपल मृत्युंजय और धारणा ने बनाया है। मृत्युंजय और धारणा ने बताया की ये दुनिया का पहला एआई बेस्ड सोसल डेटिंग एप्प है इस एप्प को बनाने का आईडिया उन्हें उन्हें ट्रेवलिंग के दौरान आया और लगभग ३ महीने के मेहनत से इन्होने इस एप्प को बनाय।
मृत्युंजय सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजिनियर और एथिकल हैकर हैं और धारणा सिंह सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं।
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By Mrityunjay Singh
Phone 06393425251
Business Address Auraiya
Mairhi
Country India
Categories Dating
Last Updated November 30, 2021