भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक दौरे पर


Posted September 6, 2019 by suryasamachar

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे हैं.

 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे हैं. दोनों के बीच व्यापारिक संबंधी बातचीत हुई. इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री ने मलेशिया के भी प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से भी मुलाकात की है. और वहीं पीएम मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की है हिंदी न्यूज़.

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के व्लादिवोस्तोक का दौरा दो दिन का ऐतिहासिक दौरा है. इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं के सामने कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा हुई और साथ ही साथ लगे हाथ पीएम मोदी ने ये बात कर दी कि किसी भी देश के आंतरिक मामले में तीसरे व्यक्ति को नहीं बोलना चाहिए.

बता दें आपको आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह इंडिया बिजनेस पवेलियन का दौरा किया. इसके बाद इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के नेताओं के साथ वर्किंग लंच किया. पीएम मोदी इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के प्लेनरी सेशन में हिस्सा लिया फिर 3 बजे जूडो टूर्नामेंट में जाएंगे.

भारतीय समय के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री की सभी देशों के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से हुई.

सुबह 6 बजे पीएम शिंजो आबे से मुलाकात हुई जो जापान के प्रधानमंत्री है.

सुबह 7.30 बजे मलेशिया के पीएम महातिर बिन मोहम्मद से मुलाकात की हिंदी न्यूज़.

9.40 पर इंडिया बिजनेस पवेलियन का दौरा किया.और सबसे बाद का दौरा 3 बजे जूडो टूर्नामेंट जाएंगे.
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By suryasamachar
Phone 1202558247
Business Address Film city noida
Country India
Categories Advertising
Last Updated September 6, 2019