latest news in hindi national news in hindi


Posted December 4, 2018 by sherkhansahu

Read latest news and breaking news in Hindi from India at The latest Hindi news. We provide all news in Hindi on business news, national news in Hindi.

 
india news today in hindi

https://thelatesthindinews.com/

कहते है की आप जितना ज्यादा रिजेक्ट होते है तो उतना ही ज्यादा आपके सफल होने की सम्भावनाये बढ़ जाती है क्योकि रिजेक्शन आपको पहले से बेटर बनाता है| जब इंसान किसी रिजेक्शन को दिल में ना लेकर ये सोचता है की उसके पास इससे बड़ा मौका आएगा तब वह जैक मा बन जाता है| ये कहानी बताती है की कैसे तीस बार नौकरी से रिजेक्ट होने के बाद जैक मा बन गए एशिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक|

शरुआत कोई खास नहीं- जैक मा गरीब परिवार का एक लड़का जिसे अंग्रेजी बोलने का बहुत शौक था लेकिन चाइना में ये भाषा सिखाई नहीं जाती थी| तो उसने पकड़ा उसके गाँव के आसपास घूमने आने वाले विदेशी नागरिको को और शर्त हुई वो इन नागरिको को फ्री में गाइड करेगा और बदले में उसे अंग्रेजी सिखाई जाएगी| डील पक्की हुई और यही से जैक ने अंग्रेजी सीखी| जैक के इन्ही पर्यटक दोस्त में से एक ने इन्हें जैक नाम दिया क्योकि इससे पहले ये मा यून हुआ करते थे| इसके बाद अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया| इसके बाद उन्होंने ट्रांसलेटर सेंटर खोला जिसमे अंग्रेजी से चाइनीज और चाईनीज से अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट किया जाता था|



येलो पेजेस से अलीबाबा- जब साल 1996 में उन्होंने येलो पेजेस खोला तो सबके पास इन्टरनेट नहीं था| इसके तीन साल बाद अपने 17 दोस्तों के साथ मिलकर साठ हजार डालर का जुगाड़ किया और खोल दिया अलीबाबा| कहते है की अलीबाबा का नाम उन्हें ऐसे सूझा की वो गली गली जाकर लोगो से पूछते थी की क्या आप अलीबाबा को जानते थे तो सबने कहा हाँ| उन्हें लगा इसे सब जानते है और मिल गया कंपनी का नाम|



अलीबाबा- ‘अली बाबा’ चीन और बाकी देशों के निर्यातकों को दुनियाभर की कंपनियों से जोड़ती है| अलीबाबा टाओबाओ डॉट कॉम भी चलाती है| ये चीन की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है| अली बाबा ने आने वाले सालों में अपनी पहुंच पेमेंट वेबसाइट तक भी बनाई है| उन्होंने जब अली पे नाम से वेबसाइट शुरू की तो लोगो ने कहा की ये नहीं चलेगा लेकिन आज के समय पर अली पे के लगभग अस्सी करोड़ यूजर है|



कैसे काम करता है- अलीबाबा लिस्टिंग के कोई पैसे नहीं लेती है| वो कंपनी को सीधे आम इंसानों से जोडती है| आप जाइए अपनी कंपनी को अलीबाबा में रजिस्टर कीजिए और अपना सामान बेचने लग जाइए| बस अलीबाबा आपको अपनी जगह देता है और उस जगह लगने वाले विज्ञापनों से पैसा कमाता है| पूरा सिस्टम ऑनलाइन है इसीलिए किसी को कोई सेट-अप करने की जरूरत नहीं होती है| आप वेलेंटाइन पर सबसे अधिक शौपिंग करते होगे लेकिन अलीबाबा ने सिंगल्स डे 11 नवम्बर को शौपिंग डे बनाया और ये कंपनी हर साल अपना ही रिकॉर्ड तोडती है| आज जैक मा कुल संपत्ति भारत के रक्षा वजट से दो हजार करोड़ उर्पय एज्यादा है यानी की 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये|



ये बाते भी जान लो- जैक ने एक इंटरव्यू में कहा की जब केएफसी चाइना आया था तो चौबीस लोगो में वो अकेले रिजेक्ट हुए और बाकी 23 लोग रख लिए गए| इसके अलावा हॉवर्ड में लगभग दस बार अप्लाई किया लेकिन रिजेक्ट हो गया| कंपनी में 47 फीसदी महिलाये है| हर साल सालाना फंक्शन में जैक पॉप सिंगर का रूप ले जाकर जाते है और अपने कर्मचारियों का मनोरंजन करते है| उनका कहना है की टीम खुश रहेगी तो मैं तरक्की करूंगा| जैक कहते है की अगर आप दस हजार करोड़ डालर है तो इसका मतलब की ये वो भरोसा है जो समाज ने आपके ऊपर किया है|



जैक मा आजकल मार्शल आर्ट सीख रहे है| इसके साथ साथ अब वो अलग अलग देशो के राष्ट्राध्यक्षो से मिल रहे है और बहुत ही जल्द अलीबाबा आपको अपने देश में देखने को मिलेगा|
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By thelatesthindinews
Business Address Raudsilla talu, Uuri küla, Kuusalu vald, 74627 Harjumaa
Raudsilla talu, Uuri küla, Kuusalu vald, 74627 Harjumaa
Country United States
Categories Advertising , Event , Media
Tags business news in hindi , national news in hindi , today latest news in hindi
Last Updated December 4, 2018