टेक्नो- मैनेजमेंट फेस्ट कार्निवाल 2019 का समापन हुआ ।


Posted March 18, 2019 by rietjaipur

राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ,अजमेर रोड , भांकरोटा, जयपुर में आज दिनाँक 15 मार्च 2019 को नेशनल लेवल टेक फेस्ट का समापन समारोह का आयोजन किया गया ।

 
इस कार्निवल में सियाही ,टेक्नॉथन ,अर्टिस्टिआ ,स्पेक्ट्रा ,सेक्शन के अन्तर्गत विभिन्न तरह के कार्यकर्मो का आयोजन हुआ ।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सरोज हिरनवाल ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार यादव( आई .ई.एस.) एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई ।मुख्य अतिथि ने छात्रों को तकनिकी ज्ञान एवं वर्तमान इंजीनियरिंग शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। कॉलेज डीन अकादमिक श्री कपिल देव शर्मा ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस फेस्ट में तक़रीबन विभिन्न कॉलेज के300 स्टूडेंट्स भाग ले रहे है।कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति गणेश वंदना द्वारा की गई इसके बाद दिशा फाउंडेशन के विशेष निशक्त बच्चो की एक पेंटिंग प्रतियोगिता एवं गेम्स का आयोजन भी किया गया । टेक्नॉथन सेक्शन में (क्यू फिएस्टा ,ईओटेक ,ब्रिज मेनिया ,नट्स एंड बोल्ट्स ,जंक यार्ड ,फीफा ,प्रेसवारे ,हैकिना ,पबजी,डिजिटल ब्लर्ब ),अर्टिस्टिआ सेक्शन में (स्केचिंग ,पिक्सेल,रोडीज़,तलाश,ट्रेज़र हंट),सियाही सेक्शन में (क्रॉस वर्बल स्वॉर्ड,जैम बी ,कल्पना ,महफ़िल अलफ़ाज़ ,युवा तंत्रा ,स्पोर्टिफिएड ,मैनेजमेंट क्विज ),स्पेक्ट्रा वर्ग में (स्टेप सोलो ,स्टेप ग्रुप ,हारमनी,अभिनय,व्हिप्लैश,अमाया,अंताक्षरी,साइलेंट डी जे)आदि इवेंट्स का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल आरआईईटी डॉ. सरोज हिरणवाल ने बताया कि जहां छात्रों के लिए शैक्षिक विषयों महत्वपूर्ण हैं वही बाकि तरह की गतिविधिया भी उपयोगी होती है। अमाया ( रैंप वाक )मिस . अंकिता शर्मा( मिस इंडिया व्हीलचैर 2017 -18 (रनर उप ) ,वीमेन ऑफ़ दा फ्यूचर अवार्डी 2018 )एवं मिस . प्रियंका शर्मा (फैशन एंड लाइफस्टाइल ब्लॉगर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ) ने जज किया जिसमे आर.आई.ई.टी. कॉलेज फर्स्ट आया और जे .ई. सी .आर .सी कॉलेज सेकंड स्थान पैर रहा ।सोलो डांस /ग्रुप डांस के इवेंट्स में श्री विकाश सक्सेना कोरियोग्राफर & एक्टर फाउंडर ऑफ़ (डांस जयपुर डांस ) ने जजमेंट किया सोलो मेंप्रथम स्थान शिवम् आर.आई.ई.टी. कॉलेज एवं रनर अप पियूष एस.के .आई .टी कॉलेज ने प्राप्त किया । व्हिप्लैश इवेंट में जज आशीष महाजन ( वोकलिस्ट) रोहन वटवानी (ड्रम) राहुल कृष्णानी ( गिटारिस्ट) वरुण गुप्ता , बास गिटारिस्ट थे ।

कार्निवल के विजेता एवं उपविजेता निम्न अनुसार है ।
क्लब इवेंट नाम विनर रनर उप
टेक्नॉथन क्यू फेस्टा सुमित सिंह वेद व्यास शर्मा
टेक्नॉथन ीो टेक रोहित रहर , ऋषब खंड वेद व्यास शर्मा , आकाश शर्मा
टेक्नॉथन ब्रिज -मेनिया अभय , गोविन्द तोमर मोहित कुमावत , सुनील कुमार
टेक्नॉथन नट्स न बोल्ट्स भीम सिंह हर्ष वर्धन
टेक्नॉथन जंकयार्ड अंकुश मीणा जतन सिंह
टेक्नॉथन फीफा भारत नायक
टेक्नॉथन प्रेसवारे सईद अहमद अंकुश
टेक्नॉथन पुबज समीर सिंह ,मुकुल सनी ,रॉकी ,कमलेश (आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेज )
टेक्नॉथन डिजिटल ब्लर्ब अजय शर्मा वृतिका जांगिड़
टेक्नॉथन हैकिना अर्जुन राठौर कामरान खान

सियाही क्रॉस वर्बल सोर्ड स्तुति मित्तरा , प्रिंस , सुजीत , सौरभ
सियाही जैम -बी सूरज विकास
सियाही कल्पना कोमल सिंह रिबाबुल अली
सियाही म्हःफेल -इ -अलफ़ाज़ अंकुश मीणा सनी तिवारी (महर्षि अरविन्द कॉलेज )
सियाही युवा तंत्र स्तुति मित्तरा , सौरभ तिवारी , रिबाबुल अली , शकील अहमद अंकित तिवारी , ऋषब मिश्रा , हरसवर्धन , फरीदी हसन , सुमित सिंह , रोहित कुमार
सियाही जी डी अननयश्री मुंशी स्तुति मित्तरा
सियाही स्पोर्टिफिएड दीपेश बाजक , शुभम जेफ महिपाल , अंकित तिवारी
सियाही मैनेजमेंट क्विज आकाश रस्तोगी , प्रिंस राज , ओमप्रकाश कुमार संदीप नरवारा , ऋषब गुप्ता

अर्टिस्टिआ स्केचिंग आरनो स्निग्धा वर्मा
अर्टिस्टिआ पिक्सेल संचित मिहिर
अर्टिस्टिआ रोडीज़ पुनीत प्रधान ज्योति कांवट
अर्टिस्टिआ तलाश मोहित भरव्दाज , राजेंद्र , कमल हीना , सौरभ
अर्टिस्टिआ हंट कुलदीप , हितेश , आयुष ,रोहित कमल ,दिल्लीप ,मोहित ,राजेंदर

स्पेक्ट्रा स्टेप -उप सोलो शिवम् आर्य ( आर.आई.ई.टी. एलुमनाई )पियूष (एस.के .आई .टी )
स्पेक्ट्रा स्टेप -उप ग्रुप विशाल & अदिति फूटलूसे
स्पेक्ट्रा हारमनी आयुषी (कनोडिया )गंगेश
स्पेक्ट्रा अभिनय नए सोच
स्पेक्ट्रा व्हिप्लैश
स्पेक्ट्रा अमाया आर.आई.ई.टी कॉलेज (शोज टोपर )जे .ई. सी .आर .सी यूनिवर्सिटी
स्पेक्ट्रा अंताक्षरी अननयश्री मुंशी ,रोजिला ,श्रीया रघुवंशी चंद्र विजय ,सारांश सोनी , रोहित
स्पेक्ट्रा साइलेंट डी जे मोहन सिंह रावत वर्षा तंवर
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By RIET Jaipur
Business Address Rajasthan Institute of Engineering and Technology, Bhankrota, Ajmer Road, Jaipur Phone: +91-141-2250066, 2251193 Toll Free: 1800-180-6060 Fax: +91-141-2251087 Email: [email protected] Corporate O
Country India
Categories Education , Engineering , Event
Tags best engineering institute in rajasthan , jaipur top engineering college , mb acollege in jaipur rajasthan , mc ainstitute in jaipur , phd college in rajasthan
Last Updated March 18, 2019