स्टैनफोर्ड सीड द्वारा ZipLoan में आयोजित दूसरी कार्यशाला (workshop)


Posted May 13, 2019 by rashmmiisharma

स्टैनफोर्ड सीड ने 25 अप्रैल 2019 को ZipLOAN में अपनी दूसरी Transformation programme कार्यशाला का आयोजन किया।

 
नई दिल्ली: स्टेनफोर्ड सीड, स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इनोवेशन इन डिवेलपिंग इकोनॉमीज, ने 25 अप्रैल 2019 को ZipLoan में अपनी दूसरी कार्यशाला (workshop) का आयोजन किया। ZipLone को इस कार्यशाला के लिए भारत में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि और फाइनेशियल सर्विस जैसी विभन्न बिजनेस क्षेत्रों की 60 कंपनियों में से एक कंपनी के रूप में चुना गया था।

कार्यशाला (workshop) में बोलते हुए ZipLon के सह-संस्थापक शलभ सिंघल ने कहा, “Seed एक स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस की अगुवाई वाली पहल है जो उभरते हुए मार्केट में ग्रोथ-स्टेज उद्यमियों (entrepreneurs ) के साथ समृद्ध संस्थानों का निर्माण करती है। इस कार्यक्रम ने हमें प्रसिद्ध स्टैनफोर्ड फैकल्टी तक पहुंच प्रदान की है, जो सिलिकॉन वैली में अभ्यास के रूप में अभिनव सोच के फ्रेमवर्क और हमारे बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत कार्य योजना है। कंपनी कार्यशाला (workshop) का विचार कंपनी के फंग्शंनल लीडर (functional leaders) को तैयार करना और संगठन के लिए विभन्न बिजनेस रणनीतियों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने के लिए जरूरी स्किल प्रदान करना है।”

श्री सिंघल के साथ कंपनी के कई अन्य कार्यकारी लीडरों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया। उपस्थित सभी लोगों ने विचार व्यक्त किया कि कार्यशाला (workshop) काफी सहायक थी। इससे वैल्यू चेन, प्रोसेस फ्लो, और कैश फ्लो मैनेजमेंट के संबंधों की बेहतर समझ विकसित हुई।

ZipLoan क्या है?

भारतीय एस.एम.ई (SME ) क्षेत्र को औपचारिक धन (formal funding ) की आसान तरीके से मदद करने हेतु 2015 में ZipLoan की स्थापना हुई है। यह फिनटेक एन.बी.एफ.सी (NBFC) है, जो भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड है। यह SME सेक्टर में 5 लाख रूपये तक का असुरक्षित लोन (बिना किसी बंधक के) प्रदान करती है। ZipLoan का मानना है कि छोटे बिजनेस भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इनकी प्रमुख समस्याओं को हल करके राष्ट्र में एक स्पष्ट सकारात्मक प्रभाव पैदा किया जा सकता है। 15 शहरों में उपस्थिति के साथ ZipLoan ने अब तक 6 हजार से भी अधिक छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाया है।
अधिक जानकारी के लिए, https://hindi.ziploan.in/

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

Nawal Joshi
[email protected]
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By ZipLoan
Business Address 608-610, 6th Floor, Kailash Building, 26 K.G. Marg,
Country India
Categories Business , Finance
Tags finance , loan
Last Updated May 13, 2019