एम.पी. ऑनलाइन एप्प समीक्षा


Posted May 1, 2021 by humaarisarkaar

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई मध्यप्रदेश मोबाइल एप आम नागरिक को सेवायें देने के लिए 11 अप्रैल 2015 मे बनाई गई,

 
एम.पी ऑनलाइन एप्लीकेशन : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई मध्यप्रदेश मोबाइल एप आम नागरिक को सेवायें देने के लिए 11 अप्रैल 2015 मे बनाई गई, समय समय पर इसमें सुधार किये जा रहे है | इसके द्वारा सरकार सुगम एवं पारदर्शी सेवाये घर पर बैठे ही पहुँचाने की कोशिश कर रही है |

एम.पी मोबाइल एप्लीकेशन मे कई सारी सुविधाएँ दी गई है, जिसमे से कुछ सुविधाएँ बहुत ही अच्छे तरह से जानकारी या सुविधा प्रदान करती है।

नोट :- इस एप्लीकेशन के साथ साथ इसका पोर्टल भी है जिसका URL नीचे दिया गया है

https://www.mponline.gov.in/Portal/CitizenHome.aspx?servtypeid=3

आज कल जैसे सरकार घर तक लोगों को सुविधाएं पहुँचाने की कोशिश में लगी है हमारी टीम ने इस एप की समीक्षा की और देखना चाहा कि यह किस तरह लोगों के काम आ सकती है।

मध्य प्रदेश की आम जनता इस एप्प के द्वारा कई सारी सेवाये घर बैठे ले सकते है जिसकी कुछ मुख्य सुविधाएँ निम्न प्रकार से है :-

छात्र अपनी काउंसलिंग की जानकारी एवं कालेज की जानकारी इससे प्राप्त कर सकते है |
ऑनलाइन दान करने की सुविधा चाहे वह CM फण्ड मे हो या मध्य प्रदेश के दो मंदिर (सलकनपुर एवं मैहर) मे दान करना हो|
बिजली का बिल भरने जैसी सुविधा जिसके द्वारा लोगो को बिना लाइन मे लगे बिजली का बिल भरने की सुविधा उपलब्ध है |
यातायात विभाग से सम्बंधित सुविधा इसमें सबसे अच्छी तरह से दी गई है जिसमे कई सारे आप्शन है जिसमे से मुख्य है आम जनता अपना ड्राइविंग लाइसेंस एवं किसी गाड़ी के नंबर से उसकी जानकारी एवं मध्य प्रदेश मे बस सेवा की भी जानकारी है जिसमे किस नंबर की बस कितने समय पर कहा से निकलेगी एवं कितने समय पहुचेगी इत्यादी |
मध्य प्रदेश के सभी जिले के पोर्टल की जानकारी इस एप्लीकेशन के द्वारा मिल सकती है और जनता सीधे अपने चुने गए जिले के पोर्टल पर जा सकते है और जिले से जुडी जानकारी जो उपयोगकर्ता पोर्टल से चाहता है वह पा सकता है |
किसी वाहन द्वारा अगर कोई यातायात नियम तोड़े जाते है और विभाग द्वारा उसका ई- चालान कटा जाता है उसको घर बैठे भरने की सुविधा इसमें दी गई है |
इस एप्लीकेशन के द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कुछ मुख्य योजनाओ की जानकारी इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है|
रक्त दान से सम्बंधित जानकारी सबसे सरल एवं सुविधायुक्त है इसमें जिसको ज़रूरत है वह जिले एवं रक्त के प्रकार के अनुसार दान कर्ता जानकारी जिसमे दानकर्ता का नाम,रक्त का प्रकार एवं उनका संपर्क क्रमांक प्राप्त कर सकता है | और यदि कोई व्यक्ति अपना रक्त दान करना चाहता है तो वह भी अपनी जानकारी किसी दानकर्ता के रूप मे दर्ज कर सकता है|
जैसा की हमने ऊपर देखा की इसमें बहुत सारी सुविधाएँ है परन्तु इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने मे कुछ परेशानियाँ भी है जो निम्न प्रकार है :

इस एप्लीकेशन मे कुछ सुविधाएँ दी गई है वे केवल नाममात्र के लिए दी गई है उनका किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं किया सकता है जैसे की CM हेल्पलाइन : इसे कैसे उपयोग करना है यह बताया नही गया है |
इस एप्लीकेशन मे सबसे बड़ी परेशानी है इसमें किसी भी तरह की जानकारी जो PDF संस्करण मे है वह नहीं खुलती है और न डाउनलोड होती है और इस तरह की परेशानी इसमें दी गई सभी सेवाओ मे देखने को मिलती है |
कुछ विकल्प के अन्दर जाने पर सारी जानकारी भरने के बाद जब उस जानकारी को सेव किया जाता है या जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जाती है तो उसमे उसका “कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा” की विंडो खुल जाती है |
सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई सभी योजनाओ की जानकारी इसमें साँझा ही नहीं की गई है एवं विभाग अनुसार यदि इसको खोजा जाता है तो केवल एक ही तरह के आप्शन उसमे खुल कर सामने आते है | https://humaarisarkaar.in/%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%AA%E0%A5%80-%E0%A4%91%E0%A4%A8%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8-%E0%A4%8F%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AA-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE/
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By Humaari Sarkaar
Country India
Categories News
Last Updated May 1, 2021