पैनासोनिक होम्स एंड लिविंग ने जयपुर में पहले एक्सक्लूसिव एल क्लास मॉड्यूलर किचन फ्रेंचाइजी स्टोर का शुभारंभ किया


Posted October 9, 2019 by atulmalikram

पैनासोनिक के मॉड्यूलर किचन बिजनेस की शुरुआत 1963 में जापान से हुई। इधर कई वर्षों ने कंपनी ने तेजी से विकास किया है।

 
जयपुर,अक्टूबर, 2019 : पैनासोनिक के मॉड्यूलर किचन बिजनेस की शुरुआत 1963 में जापान से हुई। इधर कई वर्षों ने कंपनी ने तेजी से विकास किया है। कंपनी उपभोक्ताओं को कई तरह के मॉड्यूलर किचन प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी किचन कैबिनेट, स्टोरेज और एक्सेसरीज के अलग-अलग ले-आउट भी पेश करती है। कंपनी ने जापान में करीब 60 लाख उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा किया है। अब भारत में मॉडयूलर किचन की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए भारतीय बाजार में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी तैयार हैं। कंपनी निर्माण सामग्री में काम आने वाले बिजली के उपकरण, हाउसिंग, इलेक्ट्रिक और ऑटोमैटिक उपकरण बनाने वाली प्रमुख घरेलू कंपनियों में से एक है। अब पैनासोनिक ने जयपुर में पहला एक्सक्लूसिव एल-क्लास मॉड्यूलर किचन फ्रेंचाइजी स्टोर खोला है। इस स्टोर के साथ भारत में पैनासोनिक लाइफ सोल्यूशंस के 6 स्टोर्स हो गए हैं। पिंक सिटी जयपुर में पैनासोनिक का स्टोर 20, सहकार मार्ग, मेन सहकार बिल्डिंग, प्रथम तल, सांगानेर में 1400 वर्गफुट जगह में स्थित है।
नया स्टोर कुछ नवीनतम खोजपरक उत्पा दों की पेशकश करता है, जो वाकई खरीदार को बेहद खुशी देंगे। अंतर्राष्ट्री य स्तमर के ट्रेंड और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए एल-क्लास के मॉड्यूलर किचन में पूरी तरह नए फीचर्स दिए गए हैं। पैनोसोनिक के मॉड्यूलर किचन बेहतरीन कारीगरी और बेमिसाल डिजाइन के नमूने हैं। कंपनी अलग-अलग शैली के डाइनिंग हॉल के लिए अलग-अलग डिजाइन के मॉड्यूलर किचन मुहैया कराती है। इस स्टोर में उपभोक्ताओं को भारत में सबसे लोकप्रिय किचन डिजाइन तक पहुंच मिलेगी।
नई रेंज के एल-क्लास किचन डिजाइन तीन मंजिला कंपार्टमेंट हैं, जिसमें अपने अन्य मॉडलों की तुलना में ज्यादा जगह है। इसमें सर्जिकल ग्रेड की एस-एस 3 फिल्म को भी शामिल किया गया है। इससे मॉड्यूलर किचन पर किसी तरह का जंग या खरोंच नहीं लगती। इससे प्रॉडक्ट की खूबसूरती साल-दर-साल बरकरार रहती है। एस-क्लास किचन मॉडल में 10 फीसदी अतिरिक्त सामान रखने की क्षमता है। इसमें एक स्पेशल फीचर फ्लोर स्टॉकर दिया गया है। यह मॉडल भूकंप के दौरान किचन कैबिनेट को सुरक्षा प्रदान करना है। इससे कैबिनेट में मौजूद सामान की भूंकप से सुरक्षा होती है और संभावित नुकसान में कमी आती है। यह मॉडल संभावित नुकसान को टालने में मदद करता है। इसमें सेफ्टी स्ट्रिप की सुविधा दी गई है। इस किचन कैबिनेट पर जल्दी धूल नहीं जमती। अपनी इन्हीं खूबियों की बदौलत प्रॉडक्ट की संपूर्ण जिंदगी में बढ़ोतरी होती है।
पैनासोनिक का लक्ष्य देश के टियर 1 और टियर 2 शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर मॉड्यूलर किचन स्टोर्स को तेजी से देश के कोने-कोने तक फैलाना है। कंपनी ने जयपुर में भारत में पैनासोनिक का पहला एक्सक्लूसिव स्टोर शुरू किया है। अब ब्रैंड ने अपना लक्ष्य उत्तरी भारत के शहरों में अपने फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने पर केंद्रित किया है। इन शहरों में दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ शामिल हैं। कंपनी भारत में कोचीन, चेन्नई, पुणे, इंदौर में भी मॉडयूलर किचन स्टोर खोलेगी। कंपनी का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2020 तक देश के 31 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है।
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा, “हाउसिंग सेगमेंट्स में पर्याप्त जगह, सुविधा और उपभोक्ताओं के बढ़ते अरमान जैसे प्राथमिक घटक ट्रेंडी और स्टाइलिश मॉड्यूलर किचन के लिए मांग को बढ़ावा दे रहे हैं। तेजी से बढ़ रही घरों की मांग पर हमने बड़ा दांव खेलने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए हम देश के छोटे शहरों में मॉड्यूलर किचन स्टोर खोलने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अगले तीन वर्षों में छह फीसदी बाजार हिस्सेॉदारी हासिल करने पर हमारी नजर है। पैनासोनिक उच्चे गुणवता और नवीनतम तकनीक के निर्माण समाग्री में प्रयोग होने वाले बिजली के उपकरण बनाता है। जापान का यह पहला ब्रैंड है, जिसने भारत में मॉड्यूलर किचन के बिजनेस में प्रवेश किया है।”

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूहशंस इंडिया के विषय में :
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूहशंस इंडिया की स्थापना 1963 में हुयी (पहले इसे एंकर बाई पैनासोनिक के नाम से जानते थे), यह पूरी तरह पैनासोनिक कारपोरेशन के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसके उत्पाद की श्रृंखला और बाजार में हिस्सेदारी निरंतर बढ़ी है और यह भारत की इलेक्ट्रिकल कंस्ट्रक्शन मटेरियल की अग्रणी निर्माता कंपनी है। इसके बिक्री और परिचालनगत लाभ में निरंतर वृद्धि हो रही है और पिछले वित्त वर्ष में इसकी कुल बिक्री 34 बिलियन रूपये की रही थी। भारत में इलेक्ट्रिक्ल सेक्टर की इस अग्रणी कंपनी के 34 कार्यालय और 9000 कर्मचारी है।

वर्त्तमान में कंपनी की भारत भर में 4 स्थानों पर 6 उत्पादन इकाईयां हैं जहाँ बिजली के उपकरण के उत्कृष्ट उत्पाद बनते हैं। कम्पनी बिजली से सम्बंधित व्यापक श्रृंखला में उपभोक्ता उत्पाद तैयार करती है जिसमे वायर और केबल, लाइटनिंग, सोलर पॉवर, वायरिंग उपकरण, स्विच गियर, इंफ्रास्ट्रक्टर और इनडोर एयर क्वालिटी (आईएक्यू) शामिल हैं।

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूतशन्स इंडिया के बारे में अधिक जानकारी हेतु देखें : http://lsin.panasonic.com/
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By PR24x7 Network Limited
Phone 7987901158
Business Address 406, 4th Floor, Maloo-01, Scheme 94
, Near Velocity Multiplex, Ring Road, INDORE-452010
Country India
Categories Business
Tags panasonic
Last Updated October 9, 2019