Adxventure ने DIT यूनिवर्सिटी में सफलतापूर्वक डिजिटल मार्केटिंग वर्कशॉप आयोजित की, DSOM के ट्रेनर्स ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारियाँ


Posted January 30, 2025 by ashish9087

इस सेशन में छात्रों को “डिजिटल मार्केटिंग क्या है?”, Meta Ads, और Google Ads जैसी प्रमुख डिजिटल रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 
देहरादून, 27 january 2025 – डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अग्रणी नाम Adxventure ने DIT यूनिवर्सिटी, देहरादून में एक सफल डिजिटल मार्केटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में Dehradun School of Online Marketing (DSOM) के अनुभवी ट्रेनर्स ने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

इस सेशन में छात्रों को “डिजिटल मार्केटिंग क्या है?”, Meta Ads, और Google Ads जैसी प्रमुख डिजिटल रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। DSOM के प्रशिक्षकों ने छात्रों को वास्तविक जीवन के उदाहरणों, इंटरएक्टिव चर्चाओं और व्यावहारिक डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग के व्यवसायों में महत्व को समझाया।





इस वर्कशॉप में छात्रों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। छात्रों ने इस आयोजन को अत्यधिक ज्ञानवर्धक बताया और डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने को लेकर अपनी रुचि व्यक्त की।

कार्यक्रम को और रोमांचक बनाने के लिए क्विज़ प्रतियोगिता ( Quiz Session) का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे वर्कशॉप न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि रोमांचक भी बन गई।



DIT यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख, डॉ. विजय कुमार जैन ने Adxventure को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया और DSOM के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्किल-बेस्ड वर्कशॉप्स छात्रों के करियर निर्माण में बेहद सहायक होती हैं।



वर्कशॉप के अंत में, प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र (Certificates) भी वितरित किए गए, जिससे उनकी भागीदारी को मान्यता दी गई और उन्हें उनके सीखने के प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया गया।



इस सफल आयोजन के साथ, Adxventure और DSOM छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल प्रदान करने और उन्हें करियर के लिए तैयार करने के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए हैं।
-- END ---
Share Facebook Twitter
Print Friendly and PDF DisclaimerReport Abuse
Contact Email [email protected]
Issued By AdxVenture
Business Address Dehradun
Country India
Categories Affiliate Program
Tags app development
Last Updated January 30, 2025